===================≠
जागता झारखंड संवाददाता मोहम्मद सलाउद्दीन
तोपचांची:धनबाद
आज टुंडी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने तोपचांची प्रखंड में कई विकास कार्यों का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम निरंतर क्षेत्र के विकास में तत्पर हैं आने वाले समय में और भी कई तरह की विकास योजनाएं धरातल पर उतारी जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, सड़क की समस्याओं का निदान करना मेरी प्राथमिकता रही है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए मैं प्रयासरत हूं ताकि क्षेत्र के लोगों को अपने क्षेत्र में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। आज जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें1.रामाकुंडा पंचायत में स्वास्थ्य उप केंद्र का शिलान्यास। 2. चितरपुर पंचायत में स्वास्थ्य उप केंद्र का शिलान्यास।3. लोकबाद पंचायत अंतर्गत कबीरडीह में स्वास्थ्य उप केंद्र का शिलान्यास हुआ। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, सांसद प्रतिनिधि राम प्रसाद महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, विकास महतो,अर्जुन रजवार, मानस राम महतो, परशुराम महतो, अर्जुन कुमार महतो,मोहम्मद मनीरुद्दीन सहित अन्य उपस्थित थे।
Follow Me