जागता झारखंड धनबाद संवाददाता जितेंद्र चौधरी


लोयाबाद।  बुधवार को लोयाबाद थाना प्रभारी के द्वारा थाना परिसर मे प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बताया कि विगत 27 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी से जो मोटर एवं बैटरी की चोरी हुई थी उसे लोयाबाद पुलिस ने चोर सहित चोरी की गई बैटरी और मोटर को बरामद कर मामले का उद्दभेदन कर लिया है सनद रहे कि 27 अक्टूवर और 28 अक्टूवर की रात्री मे रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी से बैटरी और मोटर पम्प की चोरी हो गई थी कंपनी मे ही कार्यरत मजदूर वासेपुर निवासी फराज इमाम के द्वारा लोयाबाद थाना मे अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी वरीय पुलिस अधिकारी के दिशा निर्देशनुसार तत्वरित कार्यवाई करते हुए लोयाबाद हनुमान बाजार निवासी सागर विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय भरत विश्वकर्मा और कनकनी 12 नम्बर निवासी रोहित कुमार भुईया पिता जयराम भुईया को समान सहित बरामद कर लिया गया जिसे बुधवार को धनबाद जेल भेज दिया गया छापेमारी दल मे पुलिस अवर निरीक्षक सूर्यप्रकाश दुवे सहायक अवर निरीक्षक प्रताप उरांव हीरालाल दास सिपाही रूजय कुमार और चौकीदार रामजी पासवान मुख्य रूप से थे

Similar Posts