मो जमशेद जागता झारखंड संवाददाता काठीकुंड दुमका

विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं भारतीय जनता पार्टी ने शिकारीपाड़ा विस सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है| भाजपा से परितोष सोरेन तो झामुमो से आलोक सोरेन को प्रत्याशी बनाया गया है| आलोक सोरेन ने नामांकन दाखिल कर दिया है वहीं परितोष सोरेन सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे| बताते चलें कि नामांकन के बाद विभिन्न दलों के कार्यकताओं का झामुमो में योगदान करने का सिलसिला जारी है। प्रखंड के तेलियाचक बाजार के विभिन्न राजनैतिक दलों के 32 कार्यकर्ताओं ने सोमवार को झामुमो का दामन थाम लिया। सोमवार को झामुमो प्रत्याशी आलोक कुमार सोरेन के काठीकुंड स्थित आवास पर बाजार के 32 कार्यकर्ताओ कार्तिक मंडल , कुणाल मंडल, संतोष मंडल, दिनेश पाल, महांतो पाल, भुलु मंडल, लाल मोहन पाल, कमला मंडल, सुनील पाल, पंचानन मंडल, बमशंकर मंडल, गुनु मंडल, लक्ष्मण मंडल, रोबिन मंडल, विशवानाथ पाल, प्रशांत मंडल, खुबलाल मंडल, कृष्णा मंडल, प्रदीप पाल, छोटा रोबिन मंडल, दुलाल पाल, सुनील मंडल, चंदन पाल, शेखर मुरमू , कालो मंडल, शिवशंकर चालक, किशोर कुमार मंडल, दुलाल मंडल, प्रेमलाल मंडल एवं शलन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया| झामुमो मौके पर प्रत्याशी आलोक कुमार सोरेन ,सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन एवं प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार अंसारी ने पार्टी का पट्टा पहनाकर व बुके देकर सभी का झामुमो में स्वागत किया| अवसर पर झामुमो प्रत्याशी आलोक सोरेन ने लोगों से आग्रह किया कि जाती-पाती का भेदभाव भूलकर राज्य की प्रगति के लिए काम करें| उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि राज्य की उन्नति के लिए हमारा साथ दिजिए|

Similar Posts