गुमला – अनुशासन एवं सेवा के संकल्प के साथ चैनपुर प्रखंड में एनसीसी द्वारा टीबी उन्मूलन का कार्य में अपना योगदान दिया जा रहा है। जिला यक्ष्मा केंद्र गुमला के द्वारा चैनपुर प्रखंड में टीबी उन्मूलन के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाई जा रही है।

इस अभियान के तहत समाज के सभी वर्गों के लोगों का सहयोग लिया जा रहा है ताकि क्षेत्र से टीबी जैसी संक्रामक बीमारी को समूल नष्ट किया जा सके। इसके तहत स्कूली बच्चों के बीच भी व्यापक जागरूकता अभियान चलाई गई है। इस कड़ी में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन के साथ-साथ वैसे स्कूली छात्र जो एनसीसी कैडेट हैं वे गांव समाज के बीच जाकर जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं। टीबी उन्मूलन अभियान के तहत दो हफ्ता से अधिक खांसी वाले रोगियों को निःशुल्क बलगम जांच के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जांच के बाद यदि किन्ही को टीबी बीमारी चिन्हित होती है तो सरकारी व्यवस्था में इसका समुचित इलाज एवं दवा निशुल्क है। घर घर जाकर जागरूकता फैला रहे एनसीसी कैडेट्स लोगों को बता रहे हैं कि टीबी बीमारी के मरीजों को पोषाहार योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि भी मिलती है। टीबी बीमारी वाले मरीज को दवा खिलाने वाले सहिया या प्रोवाइडर को भी प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है। जागरूकता अभियान में शामिल एनसीसी कैडेट ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन एवं सेवा उनका लक्ष्य है और इस दौरान अपने क्षेत्र से टीबी उन्मूलन के दिशा में वे प्रयासरत हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प के तहत टीबी हारेगा और देश जीतेगा के नारे के साथ इस दिशा में व्यापक अभियान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ गणेश राम के नेतृत्व में पूरे जिले में चलाई जा रही है। चैनपुर प्रखंड में व्यापक रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाई जा रही है। इस कार्यक्रम की देखरेख एस.टी.एल.एस., एस.टी.एस. एवं टीबी चैंपियन के द्वारा किया जा रहा है ताकि टीवी उन्मूलन की दिशा में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हो सके।

Similar Posts