गांव में लगाया गया है विशेष स्वास्थ्य शिविर; उपायुक्त ने सिविल सर्जन को दिया जरूरी दिशा निर्देश
जागता झारखंड ब्यूरो जामताड़ा।
मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा कुमुद सहाय ने जिले के करमाटांड़ प्रखंड के पहाड़िया जनजाति बहुल नेंगराटांड़ गांव पहुंचकर बीमार लोगों से मिलकर उनका हाल चाल जाना।उपायुक्त कुमुद सहाय ने ग्रामीणों से मुलाकात कर सभी से अपील कर कहा कि पैनिक ना हों, स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैम्प कर रही है, इसके अलावा सिविल सर्जन जामताड़ा को बीमारी के कारण का पता लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने एवं अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिया।वहीं उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन जामताड़ा आपके साथ है, स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी, इसका मॉनिटरिंग वे स्वयं करेंगी। किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस दौरान उपायुक्त ने पीड़ित परिवारों के बीच जरूरी खाद्य पदार्थों आदि का वितरण किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से गांव में राशन आदि के ससमय वितरण सहित स्वच्छ पेयजल सहित जरूरी बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निलेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।