यासिर अराफात ब्यूरो जागता झारखंड।
पाकुड़। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति पाकुड़ के द्वारा ग्राम स्तर पर विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान-2023 को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता रैली, हाथ धुलाई, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर विद्यालय के बच्चों के बीच स्वच्छता के प्रति जन- जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए अपने गांव को ओडीएफप्लस बनाने को लेकर कचरा प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत नवीनगर पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नवीनगर में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित बच्चों को जिला समन्वयक (आईईसी) इमरान आलम एवं प्रखंड समन्वयक विश्वदेव शाह के द्वारा बच्चों के बीच स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई जिसमें व्यक्तिगत साफ-सफाई आसपास की साफ-सफाई विद्यालय की साफ-सफाई सामुदायिक स्थलों की साफ-सफाई तथा कचरा प्रबंधन को लेकर बच्चों के बीच शुरुआती दौर से ही घर स्तर पर ही कचरे को अलग-अलग करने की जानकारी दी गई। वही फेस टू अंतर्गत ग्रामों में बनाए जा रहे सोक पिट नाडेप कंपोस्ट पिटवर्मी कंपोस्ट आदि की जानकारी देते हुए उसके इस्तेमाल एवं रखरखाव पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर बच्चों से प्रश्न उत्तरी के माध्यम से स्वच्छता के क्षेत्र में कई अहम जानकारियां दी गई। विशेषकर किशोरियों के बीच महावारी स्वच्छता प्रबंधन की बात करते हुए विद्यालय स्तर पर पैड बैक, साबुन इत्यादि बनाने पर जोर दी गई।
वही मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शमशेर आलम के द्वारा स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मुख्य रूप से उपस्थित थे।