पाकुड़। प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत पाकुड़ रेलवे स्टेशन का प्रोन्नत होने के लिए रामबालक महतो सहायक अभियंता पूर्व रेलवे, रामपुरहाट के नेतृत्व में पाकुड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया।
निरिक्षण के क्रम में मुकेश कुमार वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कार्य) रामपुरहाट, ज्योतिर्मयी साहा यातायात निरीक्षक, पाकुड़, लखीराम हेम्ब्रम स्टेशन प्रबंधक पूर्व रेलवे पाकुड़ हिसाबी राय अध्यक्ष ईजरप्पा,परितोष रंजन कनिया अभियंता पाकुड़ राजु कुमार वरिष्ठ विद्युत अनुभाग अभियंता‌ पाकुड़, वरिष्ठ दुरभाष अनुभाग अभियंता पाकुड़ मौजूद थे। इस योजना के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक,पूर्व रेलवे,हावड़ा शुक्रवार को निरीक्षण हेतु पाकुड़ आगमन हो रहा है।

Similar Posts