जागता झारखंड ब्यूरो।
पाकुड़। जिले में स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त करने को लेकर उपायुक्त वरुण रंजन लगातार प्रयासरत हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर उपायुक्त वरुण रंजन ने गुरुवार देर शाम को सदर अस्पताल के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की।उपायुक्त वरुण रंजन ने बैठक के दौरान कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की सूची तैयार एवं इमरजेंसी डॉक्टर की सूची प्रतिदिन डिस्प्ले बोर्ड पर प्रकाशित करने का निर्देश दिया। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर आए रोगियों को स्पष्ट रूप से बताया जाए कि किस विभाग में जाकर दिखाना है। ई-हॉस्पिटल की शुरुआत 15 जुलाई तक प्रारंभ करने, लैब की सेवा 24 घंटे प्रारंभ रखने एवं सदर अस्पताल में होने वाले टेस्ट की होर्डिंग लगाने का निर्देश दिया। सदर अस्पताल में बिजली को दुरुस्त करने एवं बल्ड बैंक को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। सभी वार्डों में सातों दिन सात कलर का बेडशीट की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अस्पताल की सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए और आमलोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए, ताकि सदर अस्पताल की एक अच्छी छवि बने।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, निदेशक डीआरडीए संजय कुमार दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ अमित समेत अन्य चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे।