रिपोर्ट- अविनाश मंडल


सोशल मीडिया के माध्यम से भी किया जाएगा व्यापक प्रचार प्रसार

पाकुड़ 20, 21 एवं 22 फरवरी को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय जुट महोत्सव 2023 के वृहद प्रचार-प्रसार को लेकर चार चलंत रथ को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया। उपायुक्त ने कहा कि यह चंलत रथ जिले के सभी प्रखण्ड अन्तर्गत आने वाले पंचायतों, हाट बजारों, शहरी क्षेत्रों में घुम घुमकर महोत्सव का प्रचार-प्रसार करेगी। राष्ट्रीय जुट महोत्सव आयोजन के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त वरुण रंजन के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पेज, ट्विटर का लॉन्च किया गया। उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जाएगा।

मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार दास, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रवीण मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts